उज्जैन। नगर निगम के पेंशनरों एवं कर्मचारियों की वाजिब मांगों को लेकर प्रदेश नगर निगम, नगर पालिका कर्मचारी संघ के संभागीय संयोजक संजय चौबे के नेतृत्व में महापौर मुकेश टटवाल एवं निगमायुक्त के नाम ज्ञापन दिया। मनोहर परमार ने बताया कि समयमान वेतनमान के करीब 124 आदेश तैयार हैं सिर्फ उन्हें वितरित किया जाना है। ज्ञापन देकर मांग की कि संबंधित विभाग को वितरण किए जाने के आदेश दें। नगर निगम के पेंशनर जिनकी आयु 80 साल पूरी हो गई है उन्हें शासन के आदेश अनुसार 20 प्रतिशत बढ़ा कर भुगतान किए जाने के आदेश दें। ज्ञापन में कहा कि निगम की आर्थिक प्रगति के लिए भी हमारे पास कई सुझाव है। इस दौरान अमरनाथ झा, महेंद्र तिवारी, अनंत शर्मा, रमेशचंद्र मकवाना आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *