उज्जैन। महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर आज आदर्श वाल्मीकि महापंचायत चल समारोह निकालेगी। आदर्श वाल्मीकि महापंचायत के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे।अनिल टोपे ने बताया कि राज्यसभा सांसद बालयोगी उमेश नाथ उपस्थित रहेंगे। 17 अक्टूबरको सुबह 11 बजे से क्षीर सागर स्टेडियम से चल समारोह शुरू होगा।वाल्मीकि धाम पर पूज्य गुरूदेव जी के प्रवचन होंगे।18 अक्टूबर को समाज मे सेवा देने वाले, वरिष्ठ जनों एवं छड़ी निशानों के भगत-उस्ताद व खलीफाओं का सम्मान किया जाएगा।