उज्जैन। राग झलक म्यूजिकल इवेंट एंड वेलफेयर सोसायटी का दशहरा मिलन समारोह हुआ। समाजसेविका डॉ.सतिंदर कौर सलूजा, यूएस छाबड़ा, कैलाश सोनी, महेंद्र राय, सलीम कबाड़ी, संजय फखरे, भट्टू भाई, गजेंद्र सकलेचा, ओमप्रकाश जोशी, डॉ.महेंद्र मिश्रा, दीपा वर्रा, प्रीति दीक्षित, राशिद मुल्तानी मौजूद थे। संयोजक राजेश सारड़ा ने बताया कि अतिथियों का स्वागत अकरम खान, इमरान खान, समीता शर्मा ने किया। मेघाजीत चौहान का सम्मान किया गया। हेमा गडकरी, राजकुमारी बैरागी, मानसिंह, हरेकृष्ण गुप्ता, जांहवी परिहार, चित्रा परिहार, रवि शर्मा, मनीषा राव, गुड्डू भाई, मुकेश गौड़, गोपाल सोनी ने विशेष प्रस्तुति दी। आभार जीतू चौहान ने माना। यह जानकारी राजेश सारड़ा ने दी।