उज्जैन। भींड में प्रेरणा राष्ट्रीय सम्मान समारोह में उज्जैन की मुस्कान मानव सेवा समिति को सम्मानित किया। नव जीवन सहायार्थ संगठन मीडिया प्रभारी जावेद शेख ने आभार माना। समिति की और से प्रदेश अध्यक्ष रईस खान, डॉ शकील अंसारी, पूजा कुमावत, पूजा राठौर आदि मौजूद थे।