उज्जैन। बकाया संपत्ति कर जमा करने के लिए वार्डों मे विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। बुधवार को वार्ड 2 जन सहायता केंद्र पार्षद कार्यालय, वार्ड 6 में मोहन नगर शासकीय स्कूल, वार्ड 23 में पुराना नगर निगम, वार्ड 44 में आंबेडकर भवन एवं वार्ड 18 में गार्डन के पास विशेष शिविर लगाया गया। निगम के संपत्ति कर विभाग के प्रभारी सदस्य रजत मेहता ने शिविर स्थलों पर पहुंचकर अधिकारियों, कर्मचारियों से चर्चा की। उन्होने कहा कि शिविर में जिन नागरिकों का बकाया संपत्ति कर है उन्हें फोन लगाकर सूचित करें। बुधवार को आयोजित शिविर में वार्ड 2 में 17949 रु.-, वार्ड 6 में 187688 रु., वार्ड 23 में 115628 रु., वार्ड 44 में 178472 रु. तथा वार्ड 18 में 83654 रु. का संपत्तिकर जमा किया। महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव एवं निगम आयुक्त आशीष पाठक ने समस्त करदाताओं से अपील की कि वे अपने वार्ड क्षेत्र में आयोजित विशेष शिविर में बकाया एवं वर्तमान वर्ष का संपत्ति कर जमा कराएं।