उज्जैन। दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज टेकचंद महाराज के समाधि उत्सव पर वाहन रैली निकालेगा। टेकचंद युवा संघ अध्यक्ष शैलेंद्र मेहता ने बताया कि 17 अक्टूबर शरथ पूर्णिमा पर सुबह 9 बजे टेकचंद धर्मशाला, ब्राह्मण गली, बाहादुर गंज से वाहन रैली निकाली जाएगी जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पूनः धर्मशाला पहुंचेगी। इस वाहन रैली में प्रदेश से अनेक युवा भी शामिल होगें। गुरुधाम कड़छा में महा आरती होगी। संघ के पदाधिकारी जयदीप पंवार, गौरव सोलंकी, मनीष सोलंकी, जितेंद्र परमार, शुभम परमार, घनश्याम सोलंकी, श्याम राठोर, संजय परिहार, राकेश सोलंकी, कपिल सोलंकी, जितेंद्र चौहान, विजय गोयल ने वाहन रैली में शामिल होने की अपील की है । जानकारी शुभम परमार ने दी।