उज्जैन। शरद पूर्णिमा पर 16 अक्टूबर को निजातपुरा स्थित शीतला माता मंदिर में भंडारा होगा। प्रकाश राय के अनुसार शीतला माता नवयुवक मंडल शारदीय नवरात्रि महोत्सव में यह होगा। शाम 6 बजे महाआरती की जाएगी। मंडल ने भक्तों से भंडारे में आने व महाआरती में शामिल होने का अनुरोध किया है।