उज्जैन। शासकीय विधि महाविद्यालय में सात दिवसीय ई-लाइब्रेरी उन्मुखीकरण 14 से 22 अक्टूबर तक किया जा रहा है।रोज विभिन्न महाविद्यालयों के ग्रंथपालों द्वारा ई-लाइब्रेरी सुचारू एवं सफल प्रयोग के संबंध में मार्गदर्शन किया जा रहा है। मुख्य अतिथि डॉ सुनीता चौहानने ई-लाइब्रेरी के उपयोग के संबंध में जानकारी दी। डॉ शोभा मिश्र, प्रो. मनीष, प्रो. संगीता, प्रो. रकतले आदि मौजूद थे। अध्यक्षता डॉ. अरुणा सेठी ने की। 15 अक्टूबर को मुख्य अतिथि डॉ. लीना शाह ने ई-लाइब्रेरी के उपयोग के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई।