उज्जैन। निकास से एटलस चौराहा मार्ग तक सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को नीगम ने हटाया। आयुक्त आशीष पाठक ने अतिक्रमण गैंग को निर्देशित किया था। निगम अतिक्रमण अमले ने निकास से एटलस चौराहा तथा तेलीबाड़ा चौराहा से छत्रीचौक पानी की टंकी तक सड़कों पर रखी गई सामग्री एवं बोर्ड को हटाया। चेतावनी दी कि यदि पुनः सामग्री रखी तो जब्त की जाएगी। अमले ने रेलवे स्टेशन से इंदौरगेट तक अतिक्रमण हटाने की मुनादी की।