उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के रसायन एवं जैव रसायन, भौतिकी अध्ययनशाला तथा फार्मेसी विभाग में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी हुई जिसमें ऑटिज्म परामर्श सत्र हुआ। संगोष्ठी का शुभारंभ स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में हुआ। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, प्रो. रजनीश मिश्रा, प्रो. कमलेश दशोरा, प्रो. उमा शर्मा, डॉ स्वाति दुबे, डॉ. नवीन नागराजन उपस्थित थे। कालू हेड़ा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। डॉ. संजय ज्ञानी ने विद्यार्थियों को प्रेरणाप्रद उद्बोधन दिया। पहले दिन प्रो. रजनीश मिश्रा ने बीज वक्तव्य दिया। डॉ. नवीन नागराजन ने माइक्रोनी और स्पेसिफिक सर्किट डिफेक्ट्स इन रिपिटेटिव बिहेवियर एंड न्यूरो साइकाइट्रिक डिसऑर्डर पर चर्चा की। इस अवसर पर मनो विकास केंद्र के थेरेपिस्ट भी मौजूद थे। पैनल ने उनकी समस्या व प्रश्नों का भी समाधान किया। उप समंवयक डॉ. स्वाति दुबेने आभार माना। संचालन अरीशा खान एवं कर्णगी ठाकुर ने किया।