उज्जैन। 14 से 18 अक्टूबर तक समय दोपहर 1से शाम 4 बजे तक बाबा रामदेव की कथा स्वामी मूलयोगीराज महाराज जी के मुखारविंद से हो रहा है। सोमवार को चामुंडा चौराहे से चल समारोह निकाला गया जिसका स्वागत विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम सभापति कलावती यादव ने किया।
—000—