उज्जैन। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने नशा मुक्ति विषय पर जिला स्तरीय रंगोली एवं निबंध प्रतियोगिता रखी। जिसमें माधव कॉलेज के छात्र देव परमार ने रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं कृष्ण पाल ठाकुर ने निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अल्पना उपाध्याय ने सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ नीरज सारवान, डॉ. भीमसेन अखंड, डॉ लक्ष्मण गोरसिया, संयोजक राय सिंह सोलंकी उपस्थित थे।