उज्जैन। सीरत उन नबी कमेटी के चार दिवसीय निःशुल्क तकरीरी, तेहरीरी मुकाबला और क्विज काम्पिटिशन हुए। कमेटी के अध्यक्ष फहीम सिकंदर और समीर उल हक़ ने बताया कि तेहरीरी मुकाबलों में एक हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। शहर काजी खलीकुर्रेहमान, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ सनवर पटेल, भोपाल विधायक आरिफ मसूद, क़ाज़ी इरफान अशरफी, अलीम शेख़, मुफ्ती जुनेद आदि पुरस्कार देंगे।