22 सालल से भगवान राम व हनुमान के रूप मे सजते है भट्ट एवं सक्सेना
उज्जैन। भगवान श्री राम लक्ष्मण हनुमान के प्रतीकात्मक रूप में ढाबा रोड निवासी अक्षत भट्ट जो कि राम के रूप में दशहरा मैदान स्थित रावण दहन में दिखाई देंगे। हनुमान के रूप में लक्ष्मी नगर निवासी आशीष सक्सेना 22 साल से किरदार निभाते आ रहे हैं। रंगकर्मी पंकज आचार्य सुबह से ही प्रतीकात्मक राम, लक्ष्मण एवं हनुमान का मेकअप करने में लग जाते हैं।इंगले परिवार के अभिमन्यु इंगले पूरी झांकी का निर्माण करते हैं।