उज्जैन। पांच साल से मकान भाड़ा भत्ता नहीं मिलने सहित 3 सूत्रीय मांगों को लेकर न्यू बहुउद्देशी स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को ज्ञापन दिया। संघ के संभागीय सचिव संजय सिसोदिया, संभागीय संगठन मंत्री ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में ज्ञापन देने के दौरान राजकुमार सोलंकी, राजेंद्र वाडिया, नारायण अकेला, नरेंद्र परमार, सागर सर्राठे, सपना गुर्जर, सोभना शेर, तारा काले, सावित्री गौतम, मंजुला वर्मा, आशा देवड़ा, अंजुम कुरैशी, अंजलि लश्करी आदि उपस्थित थे। संघ ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों को मकान भाड़ा भत्ता के लिए सेगमेंट कोड परिवर्तित करने का अनुरोध किया गया था परंतु अब तक उक्त सेगमेंट कोड परिवर्तित नहीं किया गया है। ज्ञापन में बताया कि कई कर्मचारी समयमान वेतनमान से वंचित है। अनेक बार समयमान वेतनमान के लिए आवेदन दिए। विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक जिलों में हो। 2016 में 18 स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान अब तक नहीं मिला है। उक्त हड़ताल अवधि का बकाया वेतन अविलंब भुगतान करने की मांग की।