उज्जैन। नर्मदापुरम में होने जा रही शालेय राज्य स्तरीय बैडमिंटन स्पर्धा में उज्जैन के 8 खिलाड़ी भाग लेंगे। कोच योगेश बंदेवार ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर-19 बालक में आशुतोष आंजना, अंडर-19 बालिका में अमीषा यादव, धैर्या शर्मा, अंडर 17 बालक में अर्पण काव्य, ओजस मित्तल, अंडर 17 बालिका में नियति चंदनानी भाग लेंगी। क्लब के अध्यक्ष दिनेश जाटवा एवं सचिव जितेंद्र मुकाती, सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।