उज्जैन। खाराकुआं स्थित ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी पर अमित गुणा श्रीजी, अमीझरा श्रीजी आदि ठाणा के सान्निध्य में मनोहर इंदू मंडल ने आदिनाथ पंच कल्याणक पूजा पढ़ाई। अध्यक्ष अंजना गोदावत ने बताया आज से शाश्वती नवपद ओलीजी शुरू हो गई है। इस ओलीजी को करने बाहर से सौ आराधक आए हैं। इस तप को करने से राजा श्रीपाल को कोड़ से मुक्ति मिली थी।