उज्जैन। विक्रम उद्योगपुरी योजना से प्रभावित होने वाले सात गांव के किसान भूमि अधिग्रहण के विरोध में आज 9 अक्टूबर को विरोध प्रदर्शन करेंगे। सुबह 9 बजे सभी किसान ट्रैक्टर पर सवार होकर रैली के रूप में नागझिरी, तीन बत्ती, चौराहा, टावर चौराहा, दशहरा मैदान होते हुए दोपहर 1 बजे कोठी पहुंच कर योजना पर आपत्ति दर्ज कराएंगे। भूमि उपजाऊ हैं और समस्त गांव के किसान पिछले 7-8 पीढ़ियों से खेती कर रहे हैं। सरकार ने भोले भाले किसानों को यह कहा गया था कि यहां पर एजुकेशन हब बनायेगे और यहां पर कॉलेज, आईआईएम कॉलेज, मेडिकल कॉलेज और छात्र के रहने का रेसिडियंट बिल्डिंग डेवलप करेंगे लेकिन ऐसा नहीं किया। इसका समस्त किसान घोर विरोध कर रहे हैं।