उज्जैन। विदिशा में हुई राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पदक लेकर लौटे खिलाड़ीयों का सम्मान किया गया। बॉयस में क्षेम केलकर, विनायक देवडा, गर्ल्स में रिमझिम गहलोत, सुहाना राठौर, बॉयस में सोनू मालवीय, ने 59 किलोग्राम में रजत पदक, शुभ गेहलोत ने 58 किलोग्राम में चौथी रैंक, अभिषेक गेहलोत ने पांचवी रैंक प्राप्त की।