उज्जैन। शारदीय नवरात्रि में रसराज गरबा में संचालन और शानदार भजन गायकी के लिए अमित शर्मा और डॉ. अनामिका शर्मा को पं. हेमंत व्यास, संजय व्यास, शैलेंद्र व्यास, प्रमोद नागर एवं शुभम शुक्ला ने सम्मानित किया। धार्मिक प्रश्नोत्तरी के माध्यम से अमित शर्मा और अनामिका शर्मा ने वातावरण को भावमई बना दिया।