उज्जैन। शारदीय नवरात्रि में संपूर्ण हिंदू समाज देवी की आराधना में लीन है। ऐसे में शक्तपीठ हरसिद्धि मंदिर में रोज रात 11 बजे से ही आम श्रद्धालुओं का प्रवेश रोककर परिसर के दरवाजे बंद किए जा रहे हैं। रात 11 बजे या इससे कुछ समय बाद तक आने वाले श्रद्धालु मां हरसिद्धि के दर्शन करने से वंचित हो रहे हैं। पुलिस इसमें हटधर्मिता कर रही है। मंदिर के चारों गेट पर निजी सुरक्षा गार्डों के साथ पुलिस के जवान खड़े होकर गेट को रात 11 बजे बंद करवा रहे हैं। मंदिर के पुजारीगण भी इस बात से नाराज है। हिंदूवादी संगठनों से अनुरोध है कि वे शीघ्र इस संबंध में प्रशासन के अधिकारियों से मिले और मंदिर बंद होने का समय बढ़वाएं।