उज्जैन। योगीपुरा मित्र मंडल ने शारदीय नवरात्रि में महाआरती की। यहां 20 वर्षो से माताजी की स्थापना की जा रही है। हरसिध्दि चौराहे पर शरद पूर्णिमा पर पुजारी परिवार ने कन्या भोजन किया जाएगा। इस साल माताजी झूले पर सवार है। रविवार को अतिथियों ने माताजी की आरती की। मुख्य अतिथि रवि सोलंकी, अजय जोशी, मुकेश शर्मा थे। योगीपुरा मित्र मंडली के नन्नू गुरु, रजत गुरु, सुमित पाठक, मनोज विश्वकर्मा, हिमांशु शर्मा, मोहित गुरु, शुभम गोस्वामी, हर्ष धाकड़, रितेश गोस्वामी, गजेंद्र भावसार ने अतिथियों का स्वागत किया।