उज्जैन। एमपीईबी के वल्लभ नगर जोन के बाबू भगवान मीणा एवं अंकिता पर 40 लाख के गबन का आरोप लगाया गया है।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव मकसूद अली के नेतृत्व में मुख्य अभियंता बाबूलाल चौहान को ज्ञापन दिया गया।
अली ने बताया कि वल्लभ नगर जोन के बाबू भगवान मीणा व अंकिता ने उपभोक्ताओं के चोरी के प्रकरण के पंचनामे बनाए। उन पंचनामों को कम राशि लेकर क्लोज़ कर दिया। इससे शासन को लाखों रूपयों का नुकसान है। अली ने साक्ष्य के तौर पर बताया कि केश आई.डी. नम्बर 126779 जिसका आई.वी.आर.एस. क्रमांक एन 3274002486 है जिनका रूपए 32024 रू. का बिल था जिनसे 6906/-रू. प्राप्त कर प्रकरण बंद कर दिया गया है। अली के साथ पहुंचे शरीफ छिपा, नबील खान, शहीद लाला, गरीबा खान, दिलीप गुप्ता, शाकिर पहलवान आदि ने मुख्य अभियंता से अनुरोध किया कि भगवान मीणा एवं अंकिता के के भ्रष्टाचार एवं गबन की जांच की जाए।