उज्जैन। आम आदमी पार्टी ने उज्जैन जिले से नरेश गंगे को प्रदेश उपाध्यक्ष एससी विंग पद पर नियुक्त किया है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर प्रतिमा चौराहा पर ढोल धमाके एवं मिठाई खिलाकर गंगे का स्वागत किया। इस अवसर पर अंकित मालवीय , अमित माथुर , गौतम ख़िरवे, शशि व्यास, ओम प्रकाश डाबी ,शिव प्रसाद मेहर, दिलीप परिहार ,दारा सिंह, अशोक टिपानिया, बलराम मालवीय,जयश्री व्यास ,तारा पुलेकर,दीपक बिजौरे उपस्थित थेए।