उज्जैन। भेरूनाला स्थित वाल्मीकि कॉलोनी मे श्याम बाबा के मंदिर पर आदर्श वाल्मिक महापंचायत समिति की बैठक की गई। बैठक में तय हुआ कि वाल्मीकि जयंती पर चल समारोह निकलेगा। समाज के अनिल टोपे ने बताया कि वाल्मीकि जयंती को लेकर अलग-अलग कॉलोनी में जाकर समाज के पदाधिकारी बैठक कर रहे है। वाल्मीकि जयंती पर दो दिवसीय कार्यक्रम होगा। बैठक में प्रमुख रूप से कोर समिति के रामचंद्र कोरट, शेखर पथरोड, महापंचायत के उपाध्यक्ष राजकुमार घावरी, राजेश बारोट एवं कोर कमेटी के सभी सदस्य एवं महापंचायत के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। समाज के युवाओं एवं महिलाओं से बड़ी संख्या में चल समारोह में शामिल होने की अपील की गई।