उज्जैन : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह व निकाह योजना में निगम द्वारा 31 जोड़ों का सामुहिक निकाह किया। महापौर मुकेश टटवाल, तराना विधायक महेश परमार, नेता प्रतिपक्ष रवि राय उपस्थित थे। इस दौरान एमआईसी सदस्य जितेंद्र कुवाल, रजत मेहता, पार्षद इमरान खान, छोटेलाल मंडलोई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, विक्की यादव, पार्षद प्रतिनिधि जाहिद हुसैन, परमानंद मालवीय, सहायक आयुक्त तेजकरण गुनावदिया, जोनल अधिकारी मनोज राजवानी उपस्थित थे।