उज्जैन। राष्ट्रीय सिंधी मंच ने सिंधी गुजराती गरबे शरद पूर्णिमा पर रखे है। गरबा महोत्सव को लेकर बैठकहुई। मीडिया प्रभारी दीपक राजवानी ने बताया कि माता-बहनें पारिवारिक गरबा उत्सव में हिस्सा लेंगी। बैठक में दीपक बेलानी, रमेश गजरानी, महेश कुमार, विनोद लूल्ला, राजकुमार परसवानी, महेश गंगवानी, श्रीकांत माखीजानी, रिंकू दीपक बेलानी, सलोनी जयसिंघानी, कशिश शीतलानी, पूनम लालवानी, लता रोचवाणी, दीपा वासवानी, रिध्दि मूलानी, सुनीता सत्यनी, पूजा खेमानी, सोनिया शर्मा आदि मौजूद थी।