उज्जैन। वाल्मीकि समाज की सामूहिक बैठक हुई। नई पंचायत का गठन कर निर्णय लिया कि गुरु सोहनदास सकल वाल्मीकि पंचायत में अध्यक्ष अरविन्द टांकले को नियुक्त किया है तथा कार्यवाहक अध्यक्ष कुंदन गिरजे को नियुक्त किया। समाज के सभी वरिष्ठजन एवं युवा शक्ति ने टांकले एवं गिरजे को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।