उज्जैन। महिला प्रधान ग्रुप तिर्भिन्नाटने शारदीय नवरात्र में गरबों की प्रतियोगिता की।। आशु नागर, अनिता तोमर एवं नीलू टकसाली के नेतृत्व में लगभग 150 महिलाओं ने गरबा महोत्सव में हिस्सा लिया। गरबा प्रतियोगिता में 4 टीमों ने अपने 30-30 सदस्यों के साथ भाग लिया। विजेता प्रथम, द्वितीय टीम को शानदार पुरस्कार दिए गए। शानदार गरबा, शानदार ड्रेस, शानदार लुक के भी प्रथम द्वितीय पुरस्कार दिए गए। आशु नागर ने बताया कि तिर्भिन्नाट एक प्रतिष्ठित ग्रुप है, जो अपने अनुशासन, समयबद्ध कार्यक्रम और मर्यादाओं के लिए चर्चित है।