उज्जैन। नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में जैन श्वेताम्बर मंदिर न्यास एवं ट्रस्ट मंडल, श्रीसंघ अरविंद नगर ने त्तीन लोक के नाथ दादा नागेश्वर पार्श्वनाथ परमात्मा का 18 अभिषेक किया। इस अवसर पर साध्वी अमित गुणा श्रीजी आदि ठाना मौजूद थी।शंखेश्वर तीर्थ से गिरनार तीर्थ का पैदल संघ के दौरान नेमिनाथ परमात्मा के शिखर पर चढ़ने वाली ध्वजा का आगमन अरविंद नगर श्रीसंघ मे हुआ। पूजा विधिकारक बृजेश जैन के कर कमलों से हुई।