उज्जैन। सिंधु जागृत समाज ने सिंधु प्रतिभा सम्मान समारोह किया। जिसमें समाज की लगभग 75 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। दीपक राजवानी ने बताया कि मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा थे। अध्यक्षता दौलत खेमचंदानी ने की। संचालन डॉ. मीना वाधवानी एवं रमेश गजरानी ने किया। संयोजक महेश गंगवानी थे। इस अवसर पर फैंसी ड्रेसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया। अतिथियों का स्वागत रमेश राजपाल, तीरथ दास रामलानी, जवाहर सनमुखानी, पुष्पा कोटवानी, मोहन वासवानी, ने किया। स्वागत भाषण गोपाल बलवानी ने दिया। आभार कार्यक्रम संयोजक महेश गंगवानी ने माना। अपने अतिथि उद्बोधन में विधायक जैन ने सिंधी समाज को पुरुषार्थी बताते हुए समाज की कल्याणकारी योजना में समाज के योगदान की प्रशंसा की।