उज्जैन। लायंस इंटरनेशनल ने कहा है 8 अक्टूबर तक लायंस ऑफ उज्जैन सेवा सप्ताह मनाएगा। समुदाय की सेवा और कल्याण के लिए समर्पित इस सप्ताह में पर्यावरण, दृष्टि, डायबिटीज, हंगर, चाईल्ड कैंसर, मानव सेवा, यूथ एवं स्वास्थ शिविर होंगे। प्रवीण वशिष्ठ, संजय मित्तल, सुशील पोरवाल, सुभाष दुबे ने यह बताया। पीआरओ दीपक राजवानी के अनुसार 4 अक्टूबर को रक्तदान शिविर होगा। पर्यावरण गतिविधियों में पौधारोपणना, पूर्व में किए गए पौधारोपण की देखभाल, पौधा बांटना एवं पर्यावरण के लिए जागरूकता शिविर लगाना है। विजन दृश्टि में नेत्र परीक्षण शिविर लगाना, जागरूकता शिविर लगाना, नेत्र दान के लिए प्रेरित करना है। यूथ में युवाओं की समस्याएं जैरो मानसिक स्वास्थ्य, रोजगार, और शिक्षा की चुनौतियां हैं। उन्हें समर्थन देने के लिए कार्यक्रमों करना है। इस सेवा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य समाज के प्रति जिम्मेदारी को निभाना और जरूरतमंदों की सहायता करना है। लायंस क्लब इसके लिए समर्पित रहा है।