उज्जैन। निगम ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में स्वच्छता पखवाड़े में सफाई मित्र सम्मान समारोह किया। ग्रांड होटल में सफाई मित्र सम्मान समारोह में केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार मुख्यअतिथि थे। महापौर मुकेश टटवाल ने अध्यक्षता की। सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर निगम सभापति कलावती यादव, भाजपा नगर अध्यक्ष विवके जोशी, नेता प्रतिपक्ष रवि राय, एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चौहान, नगर निगम कर्मचारी संघ संरक्षक रामचंद्र खोरट, संभागायुक्त संजय गुप्ता, आईजी संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, निगम आयुक्त आशीष पाठक एवं सफाई मित्र उपस्थित थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन एवं अमृत योजना में 685 करोड़ की परियोजनाओं का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया गया। लाइव प्रसारण ग्रांड होटल में किया गया।
मुख्यमंत्री ने सफाई मित्र से किया वर्चुअली संवाद
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उज्जैन के सफाई मित्र रश्मि टांकले और अनीता बाई से सीधा संवाद किया। उन्होंने सफाई के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका के लिए सफाई मित्रों का अभिनंदन किया। केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता आंदोलन के साथ स्वच्छता आंदोलन भी चलाया। विधायक कालूहेड़ा ने उज्जैन को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए सभी का आह्वान किया। महापौर टटवाल ने कहा कि सभी सफाई मित्रों के प्रयासों से स्वच्छता सर्वेक्षण में उज्जैन को 3 स्टार रेटिंग मिली हैं। सभापति कलावती यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर स्वच्छता कर्मियों को राशि प्रदान की जाएगी। निगम के 2115 सफाई मित्रों को 63. 45 लाख रु. मिले हैं। स्वागत भाषण आयुक्त आशीष पाठक ने दिया। सफाई मित्रों के लिए स्नेहभोज रखा था। अतितियों ने भी सफाई मित्रों को भोजन दिये जाने के साथ ही उनके साथ भोजन किया गया।