उज्जैन। अग्रसेन जयन्ती महोत्सव में अग्रवाल विकास समिति ने एक ईंट-एक रूपया सजाओ, छाता सजाओं प्रतियोगिता की।
शैलेंद्र मित्तल एवं अजीत मंगलम के अनुसार अग्रसेन भवन, अलखनंदा नगर में प्रतियोगिता हुई। संयोजक वंदना अग्रवाल, ललिता मित्तल, रूपाली अग्रवाल, डॉ. कविता मंगलम, उषा गोयल, अनिता गोयल थी। इस दौरान अध्यक्ष शैलेंद्र मित्तल, सुनील अग्रवाल, अजीत मंगलम, अभय अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, वीके गोयल, अभिषेक बंसल, जगदीश गोयल, सोहनलाल अग्रवाल, ओपी गर्ग, अंकुर गोयल मौजूद थे। निर्णायक डॉ. अंजना बुंदेला, हर्षा चेतवानी रहीं। इस दौरान न्यासीगण विजय अग्रवाल, रविप्रकाश बंसल, मधुर चौधरी, दीपक मित्तल, गोपाल अग्रवाल आदि मौजूद थे।