उज्जैन। माधव साइंस कॉलेज में गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का समापन हुआ। इस अवसर पर स्वच्छता का संकल्प लिया गया एवं नशा मुक्ति की शपथ भी दिलवाई गई। प्राचार्य डॉ अर्पण भारद्वाज के मार्गदर्शन में प्राध्यापिका कीर्ति सोनटक्के ने गांधीजी के भजनों का गायन किया। एनसीसी एवं एनएसएस छात्रों द्वारा गांधीजी के साहित्य का वाचन किया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन हुआ। सफाई कर्मचारी सलामत हुसैन, शिव प्रसाद सेन एवं लखन का सम्मान प्राचार्य की अध्यक्षता में किया गया। डॉ प्रदीप लाखरे ने स्वच्छता को स्वभाव एवं संस्कार में लाने की अवधारणा दी। डॉ अर्पण भारद्वाज ने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी को स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित किया। बिरला चौराहा पर प्लास्टिक एकत्र कर श्रमदान किया। संचालन डॉ जीवन सिंह सोलंकी ने किया तथा आभार डॉ आर. एल. भामरा ने माना। जानकारी डॉ प्रदीप लाखरे ने दी।