उज्जैन। आलोक वशिष्ट को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में स्वदेशी जागरण मंच में उज्जैन-आगर का प्रभारी बनाया है। मंच के अखिल भारतीय सहसंगठक सतीश कुमार ने यह नियुक्ति की। प्रदेश प्रभारी केशव दुबौलिया ने बताया कि इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कालूखेड़ा, संघ के सुरेश पाठक, विशाल को रोहित, राज कुमार जैन, राजकुमार अग्रवाल आदि उपस्थितथे।