उज्जैन। नगर निगम के स्वच्छता ही सेवा अभियान में आज सफाई मित्र सम्मान होगा। 2 अक्टूबर को सफाई मित्र सम्मान समारोहमें डॉ. विरेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य व महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता तथा सांसद अनिल फिरोजिया, बालयोगी उमेशनाथ, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम अध्यक्ष कलावती यादव, विवेक जोशी, रवि राय उपस्थित रहेंगे। सम्मान समारोह के दौरान प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सीधा प्रसारण किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वर्चुअल रूप से सम्मिलित होंगे। वे निगम के 2115 सफाई मित्रों को प्रोत्साहन स्वरूप 3-3 हजार रूपए देंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी एवं राज्यमंत्री नगरीय प्रशासन प्रतिमा बागरी भी कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे। आयुक्त आशीष पाठक के निर्देशानुसार ग्रांड होटल पर व्यवस्थाएं कर ली गई।