मेहता को बिदाई
उज्जैन। दुग्ध संघ में दुग्ध शीत केंद्र मनासा में सेवा पूरी करने वाले बीएल मेहता को बिदाई दी गई। दुग्ध संघ के अधिकारी प्रकाश रत्नपारखी, सुनील नागदा, श्यामसिंह चंद्रावत, भंवरलाल मेघवाल, केसरीमल राठौर ने मेहता को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न तथा उपहार भेंट किए। इस दौरान मेहता ने अपने सेवाकाल के दौरान खट्टे-मीठे अनुभव बताए। इस मौके पर अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।