उज्जैन। अभा महिला परिषद अवंति ने पर्युषण की समाप्ति के बाद क्षमावाणी एवं सामुहिक टिफिन पार्टी की। तपस्वियों का सम्मान किया गया। राखी जैन, माया जैन ने हाऊजी कराया। तपस्वियों के लिए विशेष प्रस्तुति नेहा जैन नयापुरा की टीम ने दी। रेणु जैन ने प्रश्नमंच किया गया। प्रायोजक नीता धवल, अनीता झांझरी, कवीता मंगलम, मधु कोठारी, रेणु जैन, रेखा पांड्या, अलका जैन, शकुंतला पतंग्या, सीमा पतंग्या, रीमा पतंग्या, शिखा पतंग्या, श्रद्धा जैन, अलका जैन, रेखा जैन, आभा गोधा, दिपीका गोधा, सृष्टिका गोहिल, वर्षा कासलीवाल, शकुन कुंभराज, विमला जैन, मेघना जैन थी।