उज्जैन। अग्रवाल नवयुवक मंडल के अग्रसेन जयंती महोत्सव में 1 गणेश चतुर्थी का सिंजारा, मोबाईल पर फनी गॉसिप, स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता हुई। मंडल के अध्यक्ष हर्ष अग्रवाल ने बताया स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता में 0 से 1 साल में प्रथम कृष्ण प्रतीक अग्रवाल, द्वितीय गोरांग मधुर अग्रवाल रहे। सोशल ग्रुप के अध्यक्ष नेमीष अग्रवाल के अनुसार अग्रसेन मेला होटल मित्तल में हुआ। संभागायुक्त संजय गुप्ता अतिथि थे। भाजपा महामंत्री संजय अग्रवाल, संतोष अग्रवाल मौजूद थे। अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर 2 अक्टूबर को मित्तल पेराडाईज में शाम 7 बजे से खाटू श्याम की भजन संध्या होगी। द्वारका मंत्री भजनों की प्रस्तुति देंगे।