उज्जैन। दत्तोपंत ठेंगडी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय आदि के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम चककमेड, पानविहार, बांदका, आजमपुरा आदि में श्रमिको का पंजीयन किया गया। रामकुंवर राठौर सरपंच पानबिहार, हीरालाल मालवीय सरपंच, चककमेड, संदीप आंजना सरपंच आजमपुरा, बलराम सिंह सरपंच बांदका आदि ने विशेष योगदान दिया। संतोष कुमार की पंजीयन में भूमिका रही।