विद्यार्थियों को बताया विज्ञान का विस्तृत रूप
उज्जैन। माधव कॉलेज में विज्ञान संकाय ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम किया। प्राचार्य एवं चित्रकला विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अल्पना उपाध्याय ने विज्ञान को विस्तृत रूप में बताया। विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस मौके पर मुख्य वक्ता प्राध्यापक डॉ एम शुक्लाने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विस्तार और उससे भविष्य में होने वाले लाभ एवं विधार्थियो को प्राप्त होने वाले रोजगार से संबंधित जानकारी से अवगत कराया। इस मौके पर डॉ अंशु भारद्वाज, डॉ मोहन निमोले, विज्ञान संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज सिसोदिया, डॉ आयुषी पालीवाल, दरियाव सिंह, राम सिंह एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। संचालन छात्रा इरम मुल्तानी ने किया एवं और आभार डॉ अर्चना अखंड ने माना।