उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र मे बड़ा गणेश के पास गली से लेकर कहारवाड़ी चौराहा तक हरसिद्धि मंदिर से शेर चौराहा एवं चारधाम मंदिर मार्ग तक निगम गैंग ने अतिक्रमण हटाया। निगम अतिक्रमण रिमूवल गैंग ने अनाउंसमेंट कर सूचना दी कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण पर कार्रवाई की जाएगी।