बाबा रामदेव की कथा की रूपरेखा के लिए भजन मंडलियों से सुझाव मंगाए
उज्जैन। नगर में 14 से 18 अक्टूबर तक बाबा रामदेव की कथा को लेकर भजन मंडलियों से सुझाव मंगाए गए हैं। महापौर महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि शहर में बाबा रामदेव के अनुयायियों की संख्या काफी है। नगर में धर्म की ध्वजा को शिखर तक ले जाने के लिए कथा को भव्य रूप दिया जा रहा है। स्वामी मूलयोगी पांच दिवसीय कथा करेंगे। रूप रेखा के लिए सुझाव आमंत्रित किए जा रहे है। इस अवसर पर पूर्व महापौर मीना जोनवाल, एमआईसी सदस्य शिवेंद्र तिवारी, सत्यनारायण चौहान, डॉ योगेश्वरी राठौर, रजत मेहता, सुगन बाबूलाल वाघेला, दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, पार्षद गण अंजलि बालकृष्ण पटेल, निर्मला करण परमार आदि मौजूद रही। संचालन एमआईसी सदस्य कैलाश प्रजापत ने किया आभार प्रकाश शर्मा ने माना।