उज्जैन।ऑटो डील एसोसिएशन ने कोठी रोड़ पर ट्राफिक पाईंट बनाए जाने की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम एस झालानी, सलाहकार संजय जैन, सचिव इकरार शेख ने कहा कि कोठी रोड़ पर मॉर्निंग वॉक एवं ईवनिंग वॉक करने वालों में घबराहट है। यहां कोई ट्राफिक पाईंट नहीं हैं। गाड़ी चलाने वाले बैखौफ होकर रेस लगाते हैं। एसोसिएशन के राजेश अग्रवाल, धर्मेंद्र चौहान, कमल यादव, राजकुमार बजाज, रूपनारायण डोडिया, दिनेश आहूजा, कमल गोयल, विकास झालानी नेइस ओर ध्यान देने की मांग की है।