उज्जैन। अग्रवाल नवयुवक मंडल के अग्रसेन जयंती महोत्सव में सोमवार को अग्रवाल धर्मशाला गोलामंडी में रांगोली, लक्ष्मीजी के पगलिए बनाओ, होली उत्सव व फैशन शो हुआ। मंडल के अध्यक्ष हर्ष अग्रवाल ने बताया पगलिए में प्रथम श्रुति अग्रवाल, द्वितीय निहारिका गर्ग रहीं, होली उत्सव में प्रथम आरती गर्ग और संध्या गर्ग, द्वितीय बबीता अग्रवाल और नीलू मित्तल रहीं। इससे पूर्व धीरे-धीरे भाई (स्लो मोपेड) ओपन, थैला दौड़, युवती एवं महिलाओं के लिए कुर्सी यहाँ नाचे-नाचे, ओपन प्रश्नमंच, बेस्ट युवक-युवती प्रतियोगिता हुई। पंचायत न्यास के दीपक मित्तल ने हाऊजी खिलाई। छप्पन भोग डॉ. रविंद्र बंसल ने अर्पित किया। महाआरती की गई। थैला दौड़ में प्रथम हर्षिता गर्ग, द्वितीय पलाषी अग्रवाल रहीं। चेयर रेस के ए ग्रुप में प्रथम काव्या अग्रवाल, द्वितीय राशि गर्ग रहीं। बी ग्रुप में प्रथम कृष्णा मित्तल, द्वितीय विद्या गोयल रहीं। रांगोली के ग्रुप ए में प्रथम आरषी अग्रवाल, द्वितीय वंशिका अग्रवाल, बी ग्रुप में प्रथम श्रुति अग्रवाल, द्वितीय आकांक्षा बंसल रहीं। इस दौरान अग्रवाल नवयुवक मंडल के सचिव नयन अग्रवाल, राजेश गर्ग, शानू मित्तल, महिला मंडल की मोना अग्रवाल, विनय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, तनय अग्रवाल, रविप्रकाश बंसल, रितू अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मनीषा शिव अग्रवाल, बीना गर्ग आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *