उज्जैन। सारी बारी (सोडंग) स्थित सर्व मंगलम सरकार गौशाला में जेके सीमेंट के संस्थापक स्व.यदुपति सिंघानिया की जयंती पर 11 क्विन्टल भूसा दान दिया। ग्राम पंचायत सोडंग सरपंच हाकम सिंह पटेल, जेके सीमेंट यूनिट हेड मनीष वैष्णव, एचआर निकिता धनकड़, श्याम शर्मा एवं जे के स्टाफ उपस्थित था। यह जानकारी भूपेंद्र सिंह ने दी।