उज्जैन। नृसिंह घाट स्थित झालरिया मठ में राष्ट्रीय स्काउट-गाइड वालिंटियर कार्यक्रम का समापन राज्य मुख्यायुक्त मप्र पारसचंद्र जैन के मुख्यातिथ्य व राज्य कोषाध्यक्ष सह जिला मुख्यायुक्त रमेशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुआ।विशेष अतिथि राज्य उपाध्यक्ष प्रकाश चित्तौड़ा थे। संयोजक एवं सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट डॉ सुरेश पाठक ने बताया कि तीन दिवसीय रियूनियन में राष्ट्र के 8 राज्यों के 50 प्रतिभागी और परिवारजन ने भाग लिया। मुख्य रूप से 2028 के सिहंस्थ मे सेवा देने को लेकर चर्चा की गई।छग राज्य सचिव कैलाश सोनी सहित बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और रेलवे के एसजीवी वालीटियर सम्मिलित हुए। महाकाल का चित्र स्मृति के लिए देकर सम्मानित किया गया। उद्घाटन सत्र  में पंजीयन, आवास वितरण के साथ चित्तौड़ा ने  संबोधन किया। द्वितीय दिवस उज्जैन सहित ओंकारेश्वर दर्शन किए गए। विभिन्न सत्र में स्काउट-गाइड गतिविधि के संचालन पर विचार विमर्श किया गया। प्रतिभागियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। सदाशिव वर्मा, अनोखीलाल शर्मा, हरीश चौहान,  डॉ कैलाश बारोड़, सीपी जोशी, मीतेश राठौर आदि को स्मृति चिह्न दिए गए। इस मौके पर शिराज कुरेशी, विनोद शर्मा,  गोपीचंद्र शर्मा, ज्योति सिंह सिकरवार, अरविंदम सहित सभी ने रियूनियन को सफल बनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *