उज्जैन। महाकाल मंदिर के उमा सांझी महोत्सव के तीसरे दिन 30 सितंबर को शाम 7ः30 बजे कथक नृत्यांगना डॉ. रागिनी मक्कड़ की शिष्या जयत्रा दवे विशेष नृत्य प्रस्तुति देंगी। यह महोत्सव देवी उमा (पार्वती) को समर्पित है। इस अवसर पर उमा की विशेष पूजा-अर्चना के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं।