उज्जैन। माधव साइंस कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ ने तथा प्राचार्य डॉ अर्पण भारद्वाज के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा में परिचर्चा एवं व्याख्यान हुआ। केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय तथा प्रदेश शासन उच्च शिक्षा रासेयो प्रकोष्ठ के निर्देशानुसार स्वयंसेवकों को स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता की व्याख्या की गई। विक्रांत भैरव, गढ़कलिका एवं विष्णु चतुस्तिका जैसे स्थानों के साथ टावर चौक पर स्वच्छता का काम किया। त्रिवेणी संग्रहालय से डॉ रेणु चौधरी ने पुरातत्व स्मारक एवं मूर्तियों की महत्ता बताई।जन प्रतिनिधि सोनू गहलोत ने भागीदारी की। कृष्णा धनोरिया, श्रद्धा प्रजापत, भूमिका मालवीय, अर्चना भिलाला, राधिका, बुलबुल, आस्था आदि स्वयंसेवकों ने भागीदारी की। डॉ प्रदीप लाखरे ने बताया कि अभियान गांधी जयंती तक चलेगा।